chessbase india logo

पुणे महिला ग्रां प्री : जीत के साथ दिव्या नें किया आरंभ

by Niklesh Jain - 15/04/2025

पुणे में फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज का आरंभ कल हो गया , फीडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा इस प्रतियोगिता में भारत से कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख भाग ले रही है । भारत के लिए पहला दिन मिला जुला रहा , आपस में मुक़ाबला खेल रही कोनेरु हम्पी और आर वैशाली की बाजी बेनतीजा रही तो हरिका को चीन की जू जिनर से हार का सामना करना पड़ा । भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आई दिव्या देशमुख जिन्होने बुल्गारिया की सालिमोवा नुर्ग्युल को पराजित करते हुए जीत से अपना खाता खोला । दिव्या के जिनर के अलावा मंगोलिया की मुंगुनतुल बत्ख्यग और रूस की पोलिना शुवालोवा भी जीत दर्ज करने में कामयाब रही ।

पढे यह लेख कवर फोटो : टाटा स्टील , रिपोर्ट फोटो : अनमोल / चेसबेस इंडिया

पुणे फीडे महिला ग्रां प्री का आरंभ : दिव्या नें दर्ज की पहली जीत

फीडे महिला ग्रांड प्री का पाँचवाँ आयोजन इस समय भारत , महाराष्ट्र के पुणे में चल रहा है और कल खेले गए पहले राउंड में चार परिणाम आए जबकि एक बजाई बेनतीजा रही

पहले दिन के परिणाम

भारत की दिव्या देशमुख नें काले मोहरो से एक बेहतरीन बाजी खेली , लंदन सिस्टम के खिलाफ दिव्या नें सालिमोवा पर जोरदार आक्रमण किए और कई मौको पर उनकी टेक्टिकल समझ उनकी विरोधी पर भारी पड़ी , इस जीत से दिव्या को एक अच्छी शुरुआत मिली है , देखना है क्या वह अपने खेल जीवन का पहला फीडे ग्रां प्री खिताब जीतेंगी ?

हम्पी और वैशाली के बीच इटेलिअन ओपेनिंग में हुआ खेल 54 चालों के बाद बेनतीजा रहा

वही हरिका को चीन की जू जिनर से काले मोहरो से फ्रेंच डिफेंस में 53 चालों में हार का सामना करना पड़ा

वही रूस की पोलिना शुवालोवा नें पोलैंड की अलिना को

मंगोलिया की मुंगुनतुल बत्ख्यग नें जॉर्जिया की मेलिया सोलोमे को मात दी

पहले दिन के बाद की रैंकिंग


Contact Us