महिला विश्व कप 2025 – सेमीफाइनल के दोनों ही मुकाबले रहे बेनतीजा

महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल का पहला दिन काफ़ी शांत रहा और दोनों ही बाज़ियों में खिलाड़ियों ने ड्रॉ खेलना उचित समझा। भारत की दिव्या देशमुख ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी तान झोंगयी से ड्रॉ खेला तो वहीं कोनेरु हम्पी ने लेई टिंगजी को ड्रॉ पर रोक दिया। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह काफ़ी अच्छी बात रही कि उन्होंने पहली बाज़ी में काले मोहरों से अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वियों को ड्रॉ पर रोक लिया है, और अब दूसरे मुक़ाबले में दोनों ही भारतीय खिलाड़ी सफेद मोहरों से जीतने का पूर्ण प्रयास करेंगी। सेमीफाइनल का दूसरा मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा और अगर दिव्या या हम्पी आज इस मुकाबले को जीतने में सफल होती हैं, तो वे सीधे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी।पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman